Search

ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, GST बकाया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने का खबर

NewDelhi : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलीं. बता दें कि TMC सुप्रीमो ममता चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आयी हुई हैं. खबरों के अनुसार ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के साथ अपने राज्य पश्चिम बंगाल के लिए जीएसटी बकाया आदि मुद्दों पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें : निशिकांत">https://lagatar.in/jharkhand-nishikant-dubey-said-in-lok-sabha-that-1800-schools-in-jharkhand-have-a-holiday-on-friday-investigation-should-be-done-by-nia/">निशिकांत

दुबे ने लोकसभा में कहा, झारखंड के 1800 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी, NIA से जांच करायी जाये

ईडी  पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है

ममता की पीएम मोदी से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ईडी ममता सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, पार्थ चटर्जी शिक्षण भर्ती घोटाले में आरोपी बनाये गये हैं. इस घटना के बाद ममता सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार पर एजेंसी की शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. जानकारी के अनुसार ममता नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगी. इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/bjps-counterattack-on-congresss-attack-ravi-shankar-prasad-asked-rahul-gandhi-why-are-you-out-on-bail/">कांग्रेस

के वार पर भाजपा का पलटवार : रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा, बेल पर क्यों बाहर हैं…

ममता ने गुरुवार को पार्टी के सांसदों से मुलाकात की

जान लें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पिछले साल नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुई थी. खबर है कि इस बार 7 अगस्त को आयोजित बैठक में उनके शामिल होने की संभावना है. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इससे पहले ममता ने गुरुवार को अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पहुंचते ही ममता पार्टी के सांसदों से मिलीं और संसद सत्र की पूरी जानकारी ली.  उन्होंने साथ ही 2024 आम चुनावों का रोडमैप पर भी चर्चा की.  खबर है कि उन्होंने  सांसदों से पश्चिम बंगाल के सात नये जिलों के नामों पर भी सुझाव मांगे.

ममता बनर्जी बैठकों का उपयोग यह संकेत भेजने के लिए करती हैं कि हमारी सेटिंग हो गयी है

ममता बनर्जी की पीएम की मुलाकात को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी इन बैठकों का उपयोग यह संकेत भेजने के लिए करती हैं कि हमारी सेटिंग हो गयी है. दिलीप घोष ने केंद्र (मोदी सरकार) को इसका एहसास होना चाहिए और इसके झांसे में नहीं आना चाहिए. TMC के सुखेंदु शेखर रॉय ने भाजपा नेता दावों को खारिज करते हुए कहा, ये बेबुनियाद आरोप हैं जो हमारे विरोधी लगाते रहते हैं उन्होंने बताया कि बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली के दौरे पर हैं, वे 7 अगस्त को नीति आयोग के एक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा विपक्षी नेताओं से मिलेंगी. ममता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं. wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp